MTL Agriculture Loan

अल्पावधि उत्पादन ऋणों की अधिकतम वितरण सीमाएँ

कृषको को निर्धारण फसलवार प्रति एकड ऋणमान से ही नगद एवं सामाग्री ऋण प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से प्रदान किया जावेगा तथा निम्नानुसार अधिकतम ऋण स्वीकृत किया जावेगा ।

अधिकतम ऋण सीमा : 5,00,000.00 रू

नगद ऋण वस्तु ऋण
सिंचित क्षेत्र 60 प्रतिशत 40 प्रतिशत
असिंचित क्षेत्र 60 प्रतिशत 40 प्रतिशत

नोट : (यदि कोई सदस्य नगद ऋण के विरूद्ध सामाग्री लेना चाहे तो दिया जावेगा, किन्तु वस्तु ऋण के विरूद्ध नगद ऋण नही दिया जावेगा)

शर्ते :

अल्पावधि ऋण वितरण करने के संबंध में वित्तीय अनुशासन शर्ते

ऋण प्राप्त करने हेतु पात्रता

मध्यावधि सामान्य ऋण

सामान्य मध्यावधि ऋणो को मुख्यतः दो भागो में विभाजित किया गया है।

1. इसके अंतर्गत ऐसे सामान्य मध्यावधि ऋण सम्मिलित होगा जिससे कष्षको को उत्पादन साधनों को सुरक्षित रखने में सहायता मिलती है।

2. इसके अंतर्गत ऐसे सामान्य मध्यावधि ऋण दिये जाते हैं जिनके विनियोजन से कृषको को अतिरिक्त आय होकर उसकी ऋण अदायगी क्षमता में वृद्धि होगी।

लद्यु एवं सीमांत कृषक को मध्यावधि ऋण

लद्यु कृषको को अधिकतम 7 वर्ष की अवधि के लिए मध्यावधि ऋण स्वीकृत किया जा सकता हैं लद्यु सिंचाई योजनान्तर्गत एवं उद्देश्य के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कृषि विभाग द्वारा अनुदान स्वीकृत के मान से लद्यु एवं सीमांत कृषको को उक्त ऋण स्वीकृत किया जा सकता हैं बशर्ते की उनकी वार्षिक भुगतान क्षमता आधार पर पात्रता आती हैं।