लॉकर की सुविधा

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के शाखाओ में लाॅकर की सुविधा प्रदान की जाती हैं। वर्तमान में लाॅकर की सुविधा हमारे 4 शाखाओं अमानत राजनांदगांव, नगर राजनांदगांव, नगर ड़ोगरगढ़ तथा अमानत कबीरधाम में उपलब्ध है।

लॉकर किराया की दरे

क्रमांक लॉकर का ग्रेड वार्षिक दर
1 ग्रेड ए 480.00
2 ग्रेड बी 570.00
3 रेड सी 660.00

नियम व शर्ते : लॉकर धारकों का सेविंग खाता होना अनिवार्य है। लॉकर धारकों को लाकर आबंटन के पूर्व राशि 10000.00 रूपये का सावधी जमा करना अनिवार्य है। सभी किराये की राशि अग्रिम देय हैं। किराये का भुगतान न होने पर भले ही उसकी मांग की गई हो या न की गई हो लॉकर तक पहुंचा देने से मना करने का बैंक को अधिकार होगा। सभी सम्पत्तियों पर जो बैंक के सुरक्षा जमा विभाग द्वारा ली या रखी जाती हैं बैंक का सामान्य धारणाधिकार भाडे़दार पर बकाया सभी रकमों के बारे में होता हैं तथा ऐसी सभी सम्पतियों या उसके अंश को बकाया रकम की वसूली के लिए बेचने का भी अधिकार बैंक को होगा। लॉकर, उसका ताला या चाबीयों की कोई भी मरम्मत केवल बैंक द्वारा नियुक्त कर्मचारी द्वारा ही की जावेगी।