बचत खाता
सामान्य |
बचत खाता पर न्यूनतम 500 रुपये तथा चेक सुविधा होने पर न्यूनतम 1000 रुपये की की आवश्यकता होगी. दैनिक शेष के आधार पर 3.00% वार्षिक दर से ब्याज दिया जावेगा. नामांकन सुविधा उपलब्ध है और उसकी संस्तुति की जाती है. एसएमएस अलर्ट की सुविधा. |
बच्चों के खाते | बच्चों के लिए बचत खाते खोले जाते हैं जिनसे उन्हें न केवल बचत राशि का महत्व सीखने में मदद मिलती है अपितु उन्हें धन की क्रयशक्ति का भी पता चलता है. |
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा | जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में खाताधारक को ए प्रधानमंत्री जीवनज्योति दुर्घटना बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा प्राप्त कर सकते हैं. |
पेंशन योजना | हमारे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में खाताधारक को अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |
और भी अनेक प्रकार की सेवाएं हैं.