एटीएम सेवाएं
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आपको एटीएम की सुविधाएं प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप रूपए डेबिट कार्ड का प्रयोग करते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक समूह के एटीएम पर नि:शुल्क लेनदेन कर सकते हैं।
एटीएम में स्वीकार किए जाने वाले कार्ड के प्रकार : हमारे बैंकएटीएम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा जारी सभी डेबिट कार्ड के अलावा अन्य सभी बैंक के कार्ड भी स्वीकार किए जाते हैं.
एटीएम की उपलब्धता एवं उसके कारण बढ़ी सुविधाएं :
- आप नैशनल फाइनेंसियल स्विच से जुड़े अन्य बैंकों के 1 लाख से अधिक एटीएम पर लेनदेन कर सकते हैं। आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुरूप आप एक कैलेंडर माह में (बचत खाताधारकों के लिए) 5 निरूशुल्क लेनदेन (वित्तीय या गैर.वित्तीय) कर सकते हैं।
- आप अपने डेबिट कार्ड का उपयोग व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। उदाहरणार्थ दुकानेंए रेस्टोरेंटए शॉपिंग मॉलए होटलए पेट्रोल पंप एवं अन्य कई आउटलेट।
Rupay ATM Card Offers and schemes : https://www.rupay.co.in
एटीएम सुरक्षा संबंधी सलाह
एटीएम लेनदेन के दौरान "खतरों" से बचें...
एटीएम लेनदेन को सुरक्षित रखने के 12 प्रमुख नियम
- कार्ड प्राप्त होते ही उसके पीछे की तरफ निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर कर दें।
- अपना एटीएम पिन नियमित रूप से बदलते रहें।
- डेबिट कार्ड पर पिन न लिखें और न ही कभी कार्ड के साथ लिख कर रखें। उसे हमेशा याद रखें।
- अपना एटीएम कार्ड एवं पिन किसी को न बताएं फिर चाहे वह बैंकध् आईबीएध्आरबीआईध्सरकारी एजेंसी ध् मित्रध् पारिवारिक सदस्य हो। बैंक या अन्य कोई संस्था इस सूचना के बारेमें कभी नहीं पूछेंगे।
- लेनदेन के दौरान एटीएम कक्ष में किसी अनजान व्यक्ति को अंदर न आने दें या लेनदेन पूरा करने के लिए किसी अजनबी की सहायता नहीं लें।
- एटीएमध् पीओएस टर्मिनल में पिन दर्ज करते समय कीपैड को छिपा लें।
- कभी भी अपनी लेनदेन पर्ची को एटीएम कक्ष में न फेंके क्योंकि उसमें खाते का विवरण होता है।
- जब तक एटीएम मूल स्क्रीन पर नहीं लौट आता तथा हरी बत्ती नहीं जलने लगती तब तक इंतज़ार करें।
- होटल / दुकानों मॉल में कार्ड का प्रयोग हमेशा अपने सामने करने को कहें।
- कभी भी अनजान अस्थायी स्टॉल पर लगी पीओएस मशीन पर कार्ड स्वाइप न करें।
- जब आपको नया कार्ड प्राप्त हो तो तत्काल अपना पुराना कार्ड रुकवा दें तथा उसे नष्टर कर दें। सभी लेनदेन का एसएमएस अलर्ट प्राप्त करने के लिए शाखा में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा दें।