पैक्स डेवलपमेंट प्रकोष्ठ के परियोजना सलाहकार समिति की बैठक दिनांक – 31/12/2016
- -: रसायनिक खाद परिवहन हेतु निविदा खरीफ विपणन वर्ष 2020 – 21 :-.
- राजनांदगांव जिले में संचालित समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन दिनांक :- 12/08/2017.
- कबीरधाम जिले में संचालित समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन दिनांक :- 09/09/2017.
- पैक्स डेव्हलपमेंट सेल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. राजनांदगांव के तत्वाधान में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों केअध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समिति प्रबंधको का नवीन व्यवसाय संबंधी संगोष्ठी का आयोजन.
- पैक्स डेव्हलपमेंट सेल राजनांदगांव (नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित).
- पैक्स डेव्हलपमेंट सेल राजनांदगांव (नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित).
- इ-कामर्स सुविधा का शुभारम्भ हुआ दिनांक 23.03.2017.
- पैक्स डेव्हलपमेंट सेल राजनांदगांव(नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित) सेवा सहकारी समिति (खोभा, छुरिया, बम्हनी चारभांठा, शिकारी महका) के समिति प्रबंधक एवं कर्मचारियों का एकदिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन दिनांक 21/01/2017.
- पैक्स डेव्हलपमेंट सेल राजनांदगांव (नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित) सेवा सहकारी समिति (उमरवाही) के समिति प्रबंधक एवं कर्मचारियों का एकदिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन दिनांक 23/01/2017.
- पैक्स डेवलपमेंट प्रकोष्ठ के परियोजना सलाहकार समिति की बैठक दिनांक – 31/12/2016.
16
February, 2017
दिनांक 31/12/2016 को आयोजित (Project Advisory committee ) के दौरान PAC के सदस्यगण श्री मान जिला विकास प्रबंधक (NABARD) राजनांदगांव, उप-पंजीयक सहकारी संस्थाए राजनांदगांव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव, मुख्य लेखा पाल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव, श्री गेंद लाल वर्मा (समिति प्रबंधक पदुमतरा), श्री गजेन्द्र भारद्वाज (समिति प्रबंधक ईटार), श्री प्रेम लाल सिन्हा – प्रभारी पैक्स डेवलपमेंट सेल, श्री जयंत कुमार साहू (प्रबंधक समिति विकास पैक्स डेवलपमेंट सेल). विभिन्न समितियों के BUSINESS PROFILE माह सितम्बर 2016 में दर्शाई गई जमा, उधारी तथा ऋणी सदस्यों को तिमाही के दौरान ऋण वितरण, अन्य व्यापार की प्रगति NPA खातो कि जानकारी एवं समितियों के लाभप्रदता तथा समितियो में पाए गए कमिया एवं उसके दूर करने के उपाय पर चर्चा करते हुये |
पैक्स डेव्हलपमेंट सेल
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.
स्थानीय प्रधान कार्यालय राजनांदगांव
Leave a Comment