- -: रसायनिक खाद परिवहन हेतु निविदा खरीफ विपणन वर्ष 2020 – 21 :-.
- राजनांदगांव जिले में संचालित समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन दिनांक :- 12/08/2017.
- कबीरधाम जिले में संचालित समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन दिनांक :- 09/09/2017.
- पैक्स डेव्हलपमेंट सेल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. राजनांदगांव के तत्वाधान में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों केअध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समिति प्रबंधको का नवीन व्यवसाय संबंधी संगोष्ठी का आयोजन.
- पैक्स डेव्हलपमेंट सेल राजनांदगांव (नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित).
- पैक्स डेव्हलपमेंट सेल राजनांदगांव (नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित).
- इ-कामर्स सुविधा का शुभारम्भ हुआ दिनांक 23.03.2017.
- पैक्स डेव्हलपमेंट सेल राजनांदगांव(नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित) सेवा सहकारी समिति (खोभा, छुरिया, बम्हनी चारभांठा, शिकारी महका) के समिति प्रबंधक एवं कर्मचारियों का एकदिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन दिनांक 21/01/2017.
- पैक्स डेव्हलपमेंट सेल राजनांदगांव (नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित) सेवा सहकारी समिति (उमरवाही) के समिति प्रबंधक एवं कर्मचारियों का एकदिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन दिनांक 23/01/2017.
- पैक्स डेवलपमेंट प्रकोष्ठ के परियोजना सलाहकार समिति की बैठक दिनांक – 31/12/2016.
24
March, 2017
इ-कामर्स सुविधा का शुभारम्भ हुआ दिनांक 23.03.2017
E-Commerce ई कॉमर्स का Meaning है वाणिज्यक के सभी कामों को इलेक्ट्रॉनिक की मदद से करना या इन्टरनेट पर व्यापार करना ! इस सुविधा के माध्यम से आप ऑनलाइन भुगतान, खरीदी, रेल टिकट, हवाई जहाज टिकट बुकिंग, बीमा के भुगतान घर में बैठकर आसानी से इन्टरनेट के इस्तेमाल करके कर सकते है | विकास ने कॉमर्स को आसान बना दिया है, इन्टरनेट के अन्तर्गत विभिन्न Web Sites के माध्यम से उपभोक्ता एवं सेवाओं की जानकारी दी जा सकती है , तथा इलेक्ट्रॉनिक की सहायता से ही सौदे किये जा सकते है !
Doing Business E-Commerce(E-Commerce के सौदे) :-
एक इसमें निम्न प्रकार के सौदे संपन्न होते है…
Business to Customer :- इसके अन्तर्गत E-Commerce के माध्यम से उपभोक्ताओं को Shopping मनोरंजन स्वास्थ्य वित्तीय आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.
इ-कॉमर्स के लाभ :- Benefit Of E–Commerce
- ऑनलाइन शॉपिंग
- ऑनलाइन रिचार्ज
- ऑनलाइन फ़ूड आर्डर
- ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग
- ऑनलाइन रेल टिकेट बुकिंग
- ऑनलाइन हवाई जहाज टिकट बुकिंग
- ऑनलाइन मैगजीन रीडिंग (इ-बुक्स)
- ऑनलाइन पुराना सामान बेचना
- अन्य प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओ का लाभ ले सकते है |
Leave a Comment